भाजपा ने मोहन वर्मा को हाटा व डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा को दीदारगंज से दिया टिकट
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने पूरे उत्तर प्रदेश में विश्वकर्मावंश के दो लोगों पर भरोसा जताते हुये टिकट दिया है। कुशीनगर के हाटा विधानसभा क्षेत्र से मोहन वर्मा (स्वर्णकार) और आज़मगढ़ के दीदारगंज से डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा को टिकट प्रदान किया है। भाजपा ने 2017 में भी डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा को दीदारगंज से टिकट देकर चुनाव लड़ाया था। विश्वकर्मा समाज के लोगों को उम्मीद थी कि भाजपा से समाज को कम से कम पांच टिकट मिलेगा परन्तु अभी तक दो ही टिकट मिला है। जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस ने अभी तक एक भी टिकट विश्वकर्मा समाज के किसी व्यक्ति को नहीं दिया है।
ye hamari kami hai , sab vishwakarma vanshiyo ko unite krna ye samaj ka first need hai