शामली की नेहा विश्वकर्मा समेत 18 मेधावी हुए मुख्यमन्त्री से सम्मानित
शामली। मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट के मेधावियों को सम्मानित किया। शामली जिले से 18 छात्र-छात्राएं सम्मानित हुए। कक्षा दस में 94.67 फीसद अंक प्राप्त करने वाली नेहा विश्वकर्मा को टेबलेट के साथ एक लाख रुपये और अन्य मेधावियों को 21-21 हजार रुपये मिले। उक्त सभी छात्र यूपी बोर्ड के हैं। अन्य बोर्ड के किसी मेधावी का जिले से चयन नहीं हुआ था।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड में हाईस्कूल में सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज की छात्रा नेहा विश्वकर्मा और इण्टरमीडिएट में खुशी विश्वकर्मा ने जिला टॉप किया था। दोनों सगी बहन हैं। नेहा का नाम स्टेट टॉपर की सूची में आठवें स्थान पर है, इसलिए उन्हें एक लाख रुपये की धनराशि और टेबलेट का पुरस्कार मिला।
बहुत बहुत खुशी की बात है भारतीय जनता पार्टी में विश्वकर्मा समाज के लोगों पर विश्वास कर उन्हें कार्य करने का मौका प्रदान कर रही है और यह कार्य जनता की भलाई के लिए किया जाएगा जिससे हमारा समाज आगे बढ़ेगा और देश निरंतर तरक्की की ऊंचाइयों को छूएगा और विश्व पटल पर हमारा भारत विश्वगुरु बनकर रहेगा