अभा विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा व विश्वकर्मा ब्रिगेड के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न
लखनऊ। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा व विश्वकर्मा ब्रिगेड के पदाधिकारियों की बैठक लखनऊ के दारुलशफा ए-ब्लाक स्थित कामन हाल में संपन्न हुई। बैठक में लखनऊ मंडल, फैजाबाद मण्डल, बस्ती मंडल, श्रावस्ती मंडल तथा कानपुर मंडल के सभी जिलाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अच्छेलाल विश्वकर्मा तथा संचालन राष्ट्रीय महासचिव राजेश विश्वकर्मा ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा रहे।
पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने अपने सम्बोधन में जिला कमेटियों को सक्रिय व पुनर्गठित करने तथा विधानसभा स्तर पर कमेटी बनाने तथा समाज को गांव-गांव तक जोड़ने का निर्देश दिया। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि महासभा के पदाधिकारी महासभा की नीतियो एवं कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएं। महासभा का सदस्यता अभियान चलाकर महासभा का सदस्य बनाये तथा आम जनमानस को संगठन से जोड़ने का काम करें।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा राज में विश्वकर्मा समाज की लगातार उपेक्षा और अपमान हो रहा है। समाज के नौजवानों को नौकरी, रोजगार न मिलने से उनमें निराशा है। भाजपा सरकार ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना चलाया लेकिन इसका लाभ विश्वकर्मा समाज को नहीं मिला। पी0एम0 विश्वकर्मा कौशल सम्मान केवल समाज को गुमराह करने वाला है। इस योजना से नहीं लगता कि समाज को नौकरी या रोजगार मिलेगा।
श्री विश्वकर्मा ने कहा विश्वकर्मा ब्रिगेड की स्थापना समाज में हो रहे उत्पीड़न, अत्याचार की लड़ाई को लड़ने के लिए तथा समाज को सुरक्षा देने के लिये दिया गया था। लेकिन जनपदों में नौजवानों की टीम अभी तक तैयार नहीं हो पाई है। नौजवान ही विश्वकर्मा समाज की लडाई लड सकता है।
श्री विश्वकर्मा ने महासभा के गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने लिए आईटी सेल का प्रमुख लखनऊ के पत्रकार पवन शर्मा को बनाया है। इसी प्रकार समाज के वकील, डॉक्टर, पत्रकार, शिक्षक तथा पढ़े-लिखे लोगों का बुद्धिजीवी सेल बनाकर संगठन में जोड़ने का काम करें। विश्वकर्मा समाज बुनियादी लड़ाई को लड़ने के लिए ही संगठन को तैयार किया जा रहा है। भविष्य में विश्वकर्मा समाज की बडी रैली करके अपने हक व अधिकार की लडाई लड़ेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।