विश्वकर्मा सभा वाराणसी का सदस्यता अभियान चलाने पर जोर
वाराणसी। चौकाघाट स्थित विश्वकर्मा पंचायती बाग में श्री विश्वकर्मा सभा की मासिक बैठक में सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। सभा को मजबूत बनाने के लिए वृहद सदस्यता अभियान चला कर लोगों को सदस्य बनाया जाएगा। संगठन मंत्री अभिषेक विश्वकर्मा को सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। समाज के मंत्री डॉ0 भूपेश विश्वकर्मा के अनुसार श्री विश्वकर्मा सभा की सदस्यता के लिए मोबाइल 9044740690 और 9415154455 पर संपर्क किया जा सकता है। बैठक में समाज के लोगों से अपील किया गया है कि चौकाघाट कार्यालय संपर्क कर या मोबाइल नं पर संपर्क कर सदस्यता ग्रहण कर प्रमाण पत्र हासिल कर सकते हैं।
सभा की ओर से होली मिलन समारोह 12 मार्च चौकाघाट स्थित पंचायती बाग में आयोजित किया गया है। बैठक के अंत में सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा के बहनोई और कार्यसमिति सदस्य अरुण कुमार विश्वकर्मा की माताजी के निधन पर सदस्यों ने दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी।
बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ0 रामचंद्र शर्मा और संचालन मंत्री डॉ0 भूपेश विश्वकर्मा ने किया। बैठक में राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, कैलाश नारायण विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा, अनिल कुमार विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, वेंकटेश विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा,धर्मेंद्र विश्वकर्मा, कृष्णकांत विश्वकर्मा किशन विश्वकर्मा, सदानंद विश्वकर्मा, नित्यानंद विश्वकर्मा समेत अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।