डॉ0 दयाराम विश्वकर्मा द्वारा लिखित पुस्तक का बीएचयू में हुआ विमोचन
वाराणसी। साहित्यकार, कवि एवं लेखक डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा (पूर्व जिला विकास अधिकारी) द्वारा लिखित पुस्तक “जीवन में उत्कृष्टता एवं आत्मनोन्नति कैसे” का विमोचन बीएचयू के शिक्षा संकाय में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति राजर्षी ओपन यूनिवर्सिटी प्रयागराज प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया। मुख्य अथिति के रूप में कई दशकों तक कुलपति पद सुशोभित करने वाले प्रोफेसर दुर्ग सिंह चौहान रहे। इस अवसर पर शिक्षा संकाय के डीन प्रोफेसर शांतनु कुमार स्वाई, प्रोफेसर अंजली वाजपेई, कार्यक्रम संचालक डॉक्टर राघवेंद्र नारायण शर्मा, डॉक्टर किशोर एच माने, अन्यान्य जनपदों के लेक्चरर, प्रोफेसर, शिक्षा संकाय के छात्र-छात्राएं व अन्य प्रतिष्ठित सारस्वत जन मौजूद थे।