निफा संस्था की करौली ब्रांच ने किया वृक्षारोपण
करौली। निफा संस्था के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर निफा चेयरमैन प्रीतम सिंह पन्नू तथा अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रजापति के निर्देश पर निफा ब्रांच करौली ने वृक्षारोपण अभियान चलाया। पौधारोपण अभियान के दौरान मुख्य अतिथि करौली थाना कोतवाली के सीओ, अंजनी माता टीम के अध्यक्ष, निफा जिलाध्यक्ष नरेश कुमार जांगिड़,सचिव सोनू जांगिड़, यूथ सेक्रेटरी रामनरेश मीना, संजय, गौरव मेहरा, नग्रेदर आदि सदस्यों ने सरकार की गाइडलाइन सोशल डिस्टेंसिग के मुताबिक पौधे रोपण किये और उनके बड़े होने तक देखभाल का संकल्प लिया।
बता दें कि निफा संस्था समाज सेवा को समर्पित है और संस्था द्वारा अनेकों कार्य समाजहित, पर्यावरण संरक्षण आदि के लिए किये जा रहे हैं।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतम सिंह पन्नू के गो ग्रीन इंडिया मिशन के तहत अभियान चलाया जा रहा है जिससे देश हरा भरा रहे। राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रजापति ने अपना विचार रखा कि पर्यावरण संरक्षण पौधारोपण अधिक से अधिक करके ही मिशन को सार्थक किया जा सकता है। जिलाध्यक्ष ने विचार व्यक्त किया कि मानवीय अव्यवस्था से निर्मित परमाणु विकिरणो से बचाने का एक ही उपाय पौधारोपण कार्यक्रमों से किया जा सकता है। सचिव सोनू जांगिड़ ने कहा कि अधिक वृक्षारोपण से ही मृदा, वनों की कटाई आदि को रोका जा सकता है। निफा सदस्यों ने कहा कि अपने घर, सार्वजनिक जगह आदि पर वृक्षारोपण कर निफा स्थापना दिवस को मनाया।