विश्वकर्मा पूजा समारोह में पूजन के साथ हुआ स्मारिका का विमोचन

Spread the love

सहारनपुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इं0 विजेश कुमार शर्मा ने आर्य समाज मंदिर जनकनगर के सभागार मे भगवान विश्वकर्मा की पूजा, आरती एवं पत्रिका विमोचन किया। यह कार्यक्रम श्री विश्वकर्मा जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया गया था। समिति की तरफ से प्रत्येक वर्ष भव्य कार्यक्रम आयोजित होता है, परन्तु कोरोना महामारी के कारण अबकी बार उतनी भव्यता न हो सकी। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित इं0 विजेश कुमार शर्मा ने समस्त देशवासियों तथा विश्वकर्मा समाज को भगवान विश्वकर्मा के पूजा दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।

इं0 शर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा हमारे आराध्य देवता हैं। सृष्टि की रचना एवं समस्त निर्माण कार्य भगवान विश्वकर्मा ने ही किया है। भगवान विश्वकर्मा समाज के गौरव व स्वाभिमान के प्रतीक है। विश्वकर्मा समाज की पहचान भगवान विश्वकर्मा से बनी है। सपा सरकार में पूर्व मुख्यमन्त्री मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव ने विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी घोषित कर विश्वकर्मा समाज का सम्मान किया था। विश्वकर्मा समाज की भावनाएं भगवान विश्वकर्मा के पूजा दिवस से जुड़ी हैं। वर्तमान भाजपा सरकार ने विश्वकर्मा पूजा 17 सितम्बर की छुट्टी निरस्त कर भगवान विश्वकर्मा का अपमान कर दिया। सरकार को इतनी बड़ी आबादी की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए था। अपितु भाजपा सरकार ने विश्वकर्मा समाज की आस्था एवं भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया।

इं0 शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमन्त्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा किया है कि सपा सरकार बनने पर भगवान विश्वकर्मा पूजा का सार्वजनिक अवकाश पुन: घोषित किया जायगा। इतना ही नहीं, लखनऊ में गोमती नदी के तट पर भगवान विश्वकर्मा का भव्य मन्दिर का भी निर्माण किया जायेगा। विश्वकर्मा समाज को उनकी आबादी के अनुपात मे अधिकार और सुविधाएं दी जायेगी। विश्वकर्मा समाज को सरकार और राजनीति में समुचित भागीदारी दी जायेगी। इं0 शर्मा ने इस घोषणा के लिये अखिलेश यादव का आभार प्रकट किया।

पूजा समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदत शर्मा एवं संचालन पूर्व अध्यक्ष सतीश धीमान एवं राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम को समिति के संरक्षक डॉ0 एस0सी0 धीमान, गंगेश्वर धीमान, रमेश सोहल, ललित धीमान, मनोज पांचाल आदि लोगों ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: