न्याय पार्टी की मांग- अयोध्या के श्रीराम मन्दिर परिसर में स्थापित हो भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति
मेरठ। अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मन्दिर परिसर में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित करने की मांग तेज हो रही है। अभी तक विश्वकर्मा समाज के संगठनों ने ही यह मांग उठाई थी परन्तु अब न्याय पार्टी ने इसके लिये मांग के साथ ही मुहिम शुरू कर दी है। न्याय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस0पी0 सिंह पांचाल ने बताया कि पार्टी के पदाधिकारी देश के हर जिले से इस मांग को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को बाकायदा पत्र लिख रहे हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के रचनाकार हैं। आदिकाल में जितने भी अलौकिक निर्माण कार्य हुये हैं वह भगवान विश्वकर्मा ने ही किया है। इन्द्रपुरी, द्वारिकापुरी, लंका आदि का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया है। करोड़ों लोगों की भावनाएं भगवान विश्वकर्मा के साथ जुड़ी हैं और वह चाहते हैं कि अयोध्या के श्रीराम मन्दिर परिसर में भगवान विश्वकर्मा की भी मूर्ति स्थापित हो। श्री पांचाल ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से अनुरोध किया है कि करोड़ों लोगों की आस्था और भावना का सम्मान करते हुये राम मन्दिर परिसर में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित किया जाय।
I will be very happy if there will be a Bhagwan, Shri Vishwakarma temple at Shri Ram mandir area.
Vishwakarma ji murti sthapit ho
भगवान विश्वकर्मा जी की मूर्ति का श्री राम मंदिर अयोध्या परिसर में स्थापित होना विश्वकर्मा समाज के लिए बड़े ही गौरव की बात बात है और हम विश्वकर्मा समाज खतौली एवं विश्वकर्मा मंदिर जीटी रोड खतौली अध्यक्ष बिजेंद्र पांचाल समस्त समाज आपके इस कार्य योगदान में हमेशा साथ रहेगा और समाज के लिए जो भी आप आदेश करेंगे उसके लिए हमेशा आपके साथ रहेगा धन्यवाद
अयोध्या में विश्वकर्मा मुर्ति होना चाहिए
बहुत अच्छी माँग भी है ओर सोच भी भगवान विश्वकर्मा जी एक निर्माण के देवता है तो वो सबसे पहले चाहिए इस लिये श्री राम मंदिर के परिसर में भगवान विश्वकर्मा जी का मन्दिर ज़रूरी होना। चाहिए।