पांच दिवसीय विश्वकर्मा वंशज क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ
अहमदाबाद। वैभवभाई तलसानिया राजकोट स्मृति कप की ओर से विश्वकर्मा वंशज प्रीमियर लीग-2 (VVPL-2) का शुभारम्भ किया गया। यह टेनिस क्रिकेट टूर्नामेन्ट अहमदाबाद में मुख्य आयोजक हरेशभाई गज्जर प्रदेश संयोजक विश्वकर्मा ब्रिगेड (अ0भा0 विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा व सुनीलभाई पांचाल संयोजक प्राइड ऑफ पांचाल विश्वकर्मा द्वारा 9 फरवरी से स्पोर्ट्स क्लब बीबीपुरा अहमदाबाद में आयोजित किया गया है। इस प्रीमियर लीग का समापन 13 फरवरी को होगा। विश्वकर्मा वंशज प्रीमियर लीग का उद्घाटन श्री श्री संत स्वामी केवलानंदजी सरस्वती के द्वारा बतौर मुख्य अतिथि किया गया। अतिथियों ने लीग शुभारम्भ से पूर्व भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि कालूराम लोहार द्वारा टॉस का सिक्का डाला गया जिसमें विश्वकर्मा पुलिस इलेवन टीम के कप्तान रघुभाई सुथार ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। मयंकभाई पांचाल ने एंपायर का दायित्व संभाला। सैयद साहब, हितेश कुमार सुथार व बादलभाई गज्जर द्वारा कमेन्ट्री की गई। इस मौके पर आयोजकों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया।
विश्वकर्मा वंशज प्रीमियर लीग के उद्घाटन अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर एस0एम0 सैयद, सरपंच झाला साहब, अखिल भारतीय शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कालूराम लोहार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धनजीभाई पांचाल, प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंदभाई पांचाल, भाविनभाई गज्जर उद्योगपति, शांतिभाई खोडदिया, कु0 उर्वशीबेन हरसोरा अभिनेत्री मुंबई, मिलनभाई राजगुरु धोलेरा, अंकितभाई मकवाना पत्रकार, मयंकभाई पांचाल, शैलेशभाई पांचाल, भूपेंद्रभाई पांचाल समाजसेवी, केतनभाई पांचाल पुष्पकभाई, तेजेंद्रभाई राणाजी, हितेशभाई मेवाड़ा आदि लोग उपस्थित रहे। इस क्रिकेट टूर्नामेन्ट प्रतियोगिता में गुजरात की 16 टीमें भाग ले रही हैं।