विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में मऊ में कई संगठनों ने मिलकर निकाली झांकी

0
Spread the love

मऊ। जनपद में समाज के सभी संगठन के लोगों ने मिलकर भगवान विश्वकर्मा की झांकी व जुलूस निकाला। जुलूस में मऊ, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर आदि आसपास के जनपदों से कई हजार की संख्या में लोग एकत्रित हुए। श्री विश्वकर्मा मंदिर भीटी जनपद मऊ से जुलूस निकलकर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति के साथ शोभायात्रा के रूप में रोडवेज, कटरा, चौक, गाजीपुर तिराहा आदि होते हुए पुनः भगवान विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में आकर समापन हुआ। वहीं पर सभा का आयोजन व वृहद भंडारे का भी आयोजन किया गया।

शोभायात्रा में प्रमुख रूप से इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता व शिल्प अनुसंधान एवं विकास संस्थान लखनऊ के अध्यक्ष डॉ0 राजेश विश्वकर्मा तथा अनेकों संगठनों के पदाधिकारी व वरिष्ठजनों के नेतृत्व में यह आयोजन संपन्न हुआ। अखिल भारतीय विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के आजमगढ़ जिला अध्यक्ष रजनीश विश्वकर्मा, शिल्प अनुसंधान एवं विकास संस्थान आजमगढ़ के प्रभारी शशिकांत विश्वकर्मा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के मीडिया प्रभारी मोनू विश्वकर्मा, मऊ जनपद के संरक्षक रामू विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष कपूर चंद विश्वकर्मा, श्रीधर विश्वकर्मा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

इसके अलावा मऊ के चौधरी छवि श्याम शर्मा, अमरनाथ शर्मा गुरुजी, श्री विश्वकर्मा मंदिर देवलास के बबलू चौधरी, विपिन विश्वकर्मा, युवा मंडल में राम आशीष विश्वकर्मा, सूरज विश्वकर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, श्याम लाल विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष भाजपा सोनू शर्मा लकी, अधिवक्ता हरिनारायण शर्मा, जयराम विश्वकर्मा, अधिवक्ता संतोष विश्वकर्मा, संयोजक संतोष चौधरी व आसपास के मंदिर के विभिन्न समितियों के लोगों ने दिन रात मेहनत करके यह कार्यक्रम संपन्न कराया। श्री विश्वकर्मा मंदिर मधुबन संरक्षक सुरेंद्र विश्वकर्मा, अध्यक्ष रामाधार विश्वकर्मा, संयोजक डॉ0 अरविंद शर्मा, बेचू, राम भजन, जितेंद्र, पुनवासी, शेषनाथ, सुभाष, राहुल, विनोद, हरीशचन्द, अनिल, बबलू, कपूर, प्रमोद आदि लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: