श्री विश्वकर्मा वंश महासंगठन अरावली द्वारा विश्वकर्मा पूजा पर शोभायात्रा आयोजित
अरावली। विश्वकर्मा पूजा दिवस के अवसर पर श्री विश्वकर्मा वंश महासंगठन द्वारा भव्य एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन गुजरात में सबसे पहले पांचों विश्वकर्मा वंशजों को इकट्ठा करने में सफल रहा। शोभायात्रा गुजरात के मोडासा शहर के विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण के विश्वकर्मा मंदिर से शुरू हुआ और बड़ी संख्या में विश्वकर्मा वंशज पहुंचे। पहले चरण में जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से निकल कर विश्वकर्मा कड़िया सथवारा समाज के विश्वकर्मा मंदिर पहुंचा। वहां पर पूजन अर्चन और रथ का भव्य स्वागत किया गया। दूसरे चरण में शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथार समाज के मुख्य विश्वकर्मा मंदिर परिसर में संपन्न हुआ।
इस जुलूस में विश्वकर्मा समाज के सभी पांचों समाजों को शामिल किया गया। इस शोभायात्रा में विशेष रूप से दादा के दो रथों के साथ भव्य सवारी हुई। जो सबसे बड़ा आकर्षण बन गया। वहीं इस शोभायात्रा में विश्वकर्मा के वंशजों द्वारा जो भीड़ इकट्ठी हुई थी उसका कोई अनुमान नहीं है, क्योंकि इस जुलूस में हजारों की संख्या में बहनें, भाई और बच्चे और वरिष्ठज़न मौजूद थे। विश्वकर्मा प्रभु के तीनों मंदिरों में भव्य शास्त्रोक्त ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ। पूरे शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया जो विश्वकर्मा समाज के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के प्रसाद और जलपान के माध्यम से सेवा की गई।
विश्वकर्मा धर्म प्रचारक मयूरभाई मिस्त्री, एडवोकेट जिग्नेशभाई पांचाल, मनीषभाई पांचाल, लताबेन पांचाल, भरतभाई कडीया, केयूरभाई कड़िया, नरेशभाई सोनी, मयंकभाई सुथार, मीनाबेन कंसारा, कनुभाई पांचाल, बिहारीभाई सुथार , पप्पूभाई शर्मा, एडवोकेट शैलेश भाई शर्मा, अरविंदभाई पांचाल और तमाम मुख्य कार्यकारी सदस्यों की अपार मेहनत से सफलता प्राप्त हुयी है।
इस ऐतिहासिक शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए जांगिड़ समाज के गोपीभाई शर्मा और आसपास के गांवों के कार्यकर्ता और कार्यकारिणी समिति के कई सदस्यों ने दिन रात मेहनत की। इस काम को विश्वकर्मा के हर वंशज ने उत्साह दिखाया है। यहां तक कि सबसे छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों ने शोभायात्रा को सफलता दिलाई। श्री विश्वकर्मा वंश महासंगठन अरावली जिला गुजरात ने सभी आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।