विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड ने निकाली जागरूकता अभियान रैली
![](https://i0.wp.com/vishwakarmakiran.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG_20220920_113657.jpg?fit=640%2C360&ssl=1)
मुम्बई। समाज व देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों को समझतें हुए 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजन दिवस के अवसर पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट ‘रेड ब्रिगेड’ मुंबई द्वारा जागरूकता अभियान बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में 35 बाइक और 70 लोग शामिल हुए। मुंबई के कुर्ला से मीरा रोड के मध्य 10 कार्यक्रम स्थलों पर जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इस रैली ने “बेटी बचेगी-सृष्टि रचेगी”, “जल बचाओ-कल बचाओ”, “सही पोषण-देश रोशन”, “पर्यावरण बचे-प्राण बचे”, “स्वच्छ रहें-स्वस्थ्य रहें”, “रक्तदान-जीवन दान” जैसे विभिन्न सामाजिक विषयों पर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। साथ ही समाज को एकजुट होने का सन्देश भी दिया।
श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट ‘रेड ब्रिगेड’ सांस्कृतिक व सामाजिक हितार्थ में अपनी सक्रियता से समाज व देश के विकास में अपना सर्वोत्तम योगदान देती रहती है। अपने संस्थागत उद्देश्यों की पूर्ति के लिए रेड ब्रिगेड कोई न कोई जनसेवा से संबंधित कार्यक्रम करती रहती है तथा साथ ही समाज व दूसरी संस्थाओ को प्रेरणा देने के लिए डिजिटल मीडिया में माध्यम से अनेको प्रकार की क्रियाएं करती रहती है।
इस रैली को सफल बनाने के लिये रैली में शामिल रेड ब्रिगेड मुंबई की कार्यकारिणी, पधारिकारी और सभी सदस्यों का संस्था व अयोजकगणों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।