श्री विश्वकर्मा मन्दिर चैरिटेबल सोसायटी टाण्डा की तरफ से विश्वकर्मा पूजा पर निकाली गई झांकी

अम्बेडकरनगर। भगवान विश्वकर्मा पूजा के 52वें महोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री विश्वकर्मा मन्दिर चैरिटेबल सोसायटी टाण्डा के अध्यक्ष रामप्यारे विश्वकर्मा के नेतृत्व में धूमधाम के साथ टाण्डा झारखण्डी स्थित विश्वकर्मा मन्दिर से श्री विश्वकर्मा भगवान की झांकी स्वजातीय बन्धुओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। झांकी में सुरक्षा व्यवस्था सीओ सर्किल टाण्डा पुलिस क्षेत्राधिकारी सन्तोष कुमार द्वारा कराये गए।
रात में उक्त मन्दिर परिसर में भण्डारे का आयोजन सम्पन्न हुआ। शोभायात्रा मन्दिर से छज्जापुर, मछली पुल, गांधी आश्रम, सब्जीमंडी, नगर पालिका परिषद टाण्डा से स्टेट बैंक से मुड़कर कोतवाली तहसील होकर चिंतौरा तक भजन कीर्तन करते हुए चलता रहा। वहां से वापस पुनः स्टेट बैंक से पुराना जनाना अस्पताल जुबेर चौराहा से बस स्टेशन, अम्बेडकर पार्क, मदीना कोल्ड स्टोर होते हुए पुनः विश्वकर्मा मन्दिर पहुंचा। रास्ते में विश्वकर्मा बन्धुओं में शिल्पकार, ठठेरा, स्वर्णकार, लोहार व बढ़ई परिवार के लोगों ने झाँकी पर विराजमान विश्वकर्मा भगवान की पूजा-अर्चना की और प्रसाद वितरण किया।
https://youtu.be/hf66NiY8qg0
शोभायात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा, विश्वकर्मा आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्दन विश्वकर्मा, कामता प्रसाद, बृज मोहन विश्वकर्मा, विक्रमा प्रसाद, देव नरायन, झिन्नू सोनी, ओमशंकर सोनी, सन्तराम विश्वकर्मा, राम कुमार सोनी, ओंकार विश्वकर्मा, युवा भाजपा नेता नारद विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार सोनी, संत कुमार, निरु प्रसाद, दिनेश सोनी, नन्दलाल, डॉ0 विद्याराम विश्वकर्मा, मन्दिर के महन्थ सालिक राम विश्वकर्मा समेत सैकड़ो स्वजातीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता के लिये रामप्यारे विश्वकर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।