जांगिड़ महासभा के चुनाव में हरपाल शर्मा ने यूपी तो संजय हर्षवाल ने राजस्थान से प्राप्त की विजय
लखनऊ/जयपुर। अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा के सम्पन्न चुनाव में हरपाल शर्मा ने यूपी और संजय हर्षवाल ने राजस्थान से विजय प्राप्त की। महासभा की तरफ से राष्ट्रीय प्रधान सहित सभी प्रदेशों के प्रधान पद के लिये चुनाव कराये गये थे। 20 दिसम्बर को मतदान के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई और 21 दिसम्बर तक सभी परिणाम घोषित कर दिये गये। यूपी से हरपाल शर्मा ने 88 वोटों से और राजस्थान से संजय हर्षवाल ने 633 वोटों से सफलता प्राप्त की। राष्ट्रीय प्रधान पद पर नेमीचंद जांगिड़ ने 2698 वोटों से विजय प्राप्त की।