यूथ आइकॉन अवार्ड से दिल्ली में सम्मानित हुए एंकर गोविन्द जांगिड़
दिल्ली। राजस्थान के जाने-माने एंकर गोविन्द जांगिड़ को दिल्ली में ऑल मीडिया कॉउन्सिल की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, विशिष्ट अतिथि हरियाणा से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, दिल्ली से राज्यसभा सांसद सुनील गुप्ता जैसी कई तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली 30 हस्तियों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में एंकर गोविन्द जांगिड को व्यवसाय व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजनीति, व्यवसाय, फ़िल्म इंडस्ट्री व समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़ी कई हस्तियां भी शामिल हुईं। कॉउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा ने सभी का सम्मान किया।