भारतीय विश्वकर्मा समाज हावड़ा ने विश्वकर्मा जयन्ती समारोह मनाने का लिया निर्णय
हावड़ा। भारतीय विश्वकर्मा समाज (हावड़ा) की कार्यकारी सदस्यों की बैठक रविवार 20 दिसम्बर, 2020 को संजय शर्मा के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई। संगठन के प्रधान सचिव बृज मोहन शर्मा ने कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए विश्वकर्मा जयन्ती समारोह-2021आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जिस पर उपस्थित लोगों ने विचार व्यक्त किया। उपस्थित लोगों ने कोविड-19 को देखते हुए इस विषय पर अन्तिम निर्णय के लिए पुनः 17 जनवरी, 2021 को बैठक बुलाने का निर्णय लिया।
इस बैठक में यह निर्णय अवश्य लिया गया कि विश्वकर्मा जयन्ती समारोह अवश्य मनाया जायेगा, अगली बैठक में सिर्फ समारोह का स्वरूप तय किया जायेगा। बैठक में वर्ष-2019-2020 का आय-व्यय लेखा व बैलेंससीट प्रस्तुत किया गया। अंत में अध्यक्ष प्रभुनाथ शर्मा ने सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुये बैठक समापन की घोषणा किया। इस मौके पर प्रधान सचिव बृज मोहन शर्मा, जितिन शर्मा सहित भारतीय विश्वकर्मा समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।