विश्वकर्मा पूजा अवकाश के लिये, पांच दीपक भगवान विश्वकर्मा के नाम
मेरठ। भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस 17 सितम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कराने के लिये पूरे देश में आन्दोलन चल रहा है। यह आन्दोलन विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन के रूप में चलाया जा रहा है। ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने वाराणसी में ज्ञापन के अलावा मार्च निकालकर, सामूहिक मुण्डन करवाकर अपनी मांग सरकार के समक्ष रख चुकी है। इसी क्रम में मेरठ सहित कई जिलों में भगवान विश्वकर्मा के समक्ष प्रतिदिन पांच दीपक जलाकर अवकाश की मांग की जा रही है।
विश्वकर्मा सेवा संस्थान के सचिव एस0पी0 सिंह पांचाल ने बताया कि विश्वकर्मा समाज एवं तकनीकी कार्यों से जुड़े लगभग 40 करोड़ लोग 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं। इन सभी 40 करोड़ तकनीकी कार्य से जुड़े लोगों की मांग है कि 17 सितम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित हो एवं तकनीकी को महत्व देने के लिए 17 सितम्बर को तकनीकी दिवस घोषित हो।
श्री पांचाल ने कहा कि इस पांच दीप क्रांति के माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से विश्वकर्मा पूजा दिवस का अवकाश घोषित कराने हेतु एवं ज्ञान-विज्ञान, निर्माण एवं तकनीक के जनक भगवान विश्वकर्मा के पूजा दिवस को विश्वकर्मा तकनीकी दिवस घोषित करने की मांग मुख्य है।