विश्वकर्मा पूजा दिवस पर अवकाश घोषित करने की मांग
अमरसर। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के केंद्रीय मीडिया कमेटी सदस्य मनोज जांगिड़ ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। ज्ञापन में जांगिड़ ने अवगत करवाया है कि देश व प्रदेश में विश्वकर्मा समाज के लोग 17 सितम्बर को विश्वकर्मा पूजा दिवस पर अपने मशीनरी और औजारों की पूजा करते हैं तथा भगवान विश्वकर्मा के मंदिरों में सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं।
ज्ञापन में बताया गया है कि सार्वजनिक अवकाश नहीं होने के कारण विश्वकर्मा समाज के लोगों को निजी अवकाश लेकर कार्यक्रम में भाग लेना पड़ता है। देश व प्रदेश में विश्वकर्मा समाज के लोग विश्वकर्मा पूजा दिवस के दिन दिनभर कार्यक्रम में भाग लेकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करते हैं।
प्राचीन भारतीय सभ्यता व संस्कृति में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना का विशेष महत्व बताया गया है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है।
जांगिड ने बताया कि देश व प्रदेश की विभिन्न सामाजिक संस्थान संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी ज्ञापन भेजकर 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है।