विश्वकर्मा कल्याण संघ चैरिटेबल ट्रस्ट आसनसोल का पांचवां अधिवेशन सम्पन्न
आसनसोल। भगवान विश्वकर्मा जयन्ती के उपलक्ष्य में विश्वकर्मा कल्याण संघ चैरिटेबल ट्रस्ट आसनसोल का पांचवां अधिवेशन सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में बुदबुद, पानागढ़, मोचिपाड़ा दुर्गापुर, बेनचिति दुर्गापुर, अंडाल, उखाड़ा, हरिपुर, खास कजोड़ा, रियल कजोड़ा, जामबाद, पराशकोल, मधुशुदनपुर, रानीगंज, जामुड़िया, उषा ग्राम, आसनसोल, बर्नपुर, बराकर कुल्टी, नियामतपुर, डिसरगढ़, परबलिया, चितरंजन, मिहिजाम से भी लोगों ने भाग लिया।
अधिवेशन में झारखंड से विशिष्ट अतिथि के रूप में धनबाद से विश्वकर्मा लोहार समिति के अध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा एवं विनीत विश्वकर्मा, पलामू से विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, रामगढ़ से बद्री विश्वकर्मा, मिहिजाम से समाज के वरीय इंद्रमणि शर्मा ट्रस्ट के ट्रस्टी ओम प्रकाश, अध्यक्ष सौदागर विश्वकर्मा, सचिव आनंद शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मराज विश्वकर्मा एवं मंच के संचालक सुजीत विश्वकर्मा के अलावा भारी संख्या में विश्वकर्मा बंधु और समाज की महिलाएं उपस्थित थी।
इसके अतिरिक्त पड़ोसी राज्यों से पलामू जिला अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, रामगढ़ से बद्री विश्वकर्मा, धनबाद से मानवाधिकार टीम के जिला इंचार्ज अभिषेक विश्वकर्मा, धनबाद जिला अध्यक्ष श्री विजय विश्वकर्मा के साथ श्री विनीत विश्वकर्मा एवं सभी शाखा के प्रतिनिधि सम्मिलित हुये। समाज की एकजुटता, सत्ता में भागीदारी, महिलाओं को जागरूक एवं शिक्षा को लेकर मंच से सभी अतिथियों ने अपना विचार समाज के लोगों के सामने साझा किया। अंत मे ट्रस्ट के सचिव आनंद शर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन दिया।