विश्वकर्मा मंच झारखण्ड का 11वां पारिवारिक मिलन समारोह सह प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

Spread the love

रांची। विश्वकर्मा मंच झारखण्ड का 11वां पारिवारिक मिलन समारोह सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रांची के विधानसभा सभागार विधायक क्लब सेक्टर-2 धुर्वा रांची में आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता श्रीकांत शर्मा एवं संचालन सचिव राकेश कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन न्यायिक दण्डाधिकारी पवन कुमार ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम पूर्वान्ह 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शम्भू शरण शर्मा, दुधेश्वर विश्वकर्मा, विरेन्द्र शर्मा, मुरारी विश्वकर्मा थे। सम्मानित अतिथि के रूप में सत्यनारायण शर्मा, गणेश ठाकुर, शिव कुमार विश्वकर्मा, अर्जुन शर्मा, गोपाल प्रसाद, डा0 राजीव रंजन शर्मा उपस्थित रहे। सभी ने अपनी बातें समाज के उत्थान पर रखीं। सभी अतिथियों का स्वागत फूल-माला व अंगवस्त्र देकर किया गया।

इस अवसर पर विश्वकर्मा मंच झारखंड के सचिव द्वारा सामाजिक कार्यों एवं संस्था का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। समारोह में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग उपस्थित थे। इस समारोह में समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। वर्ष 2020-2021 में जो अच्छे अंको से मैट्रिक, इंटर, स्नातक, मास्टर डिग्री एंव अन्य क्षेत्रों से प्रथम स्थान पाये हैं उन्हें मोमेंटो, शाल, मेडल एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समाज के ऐसे लोगों को भी सम्मानित किया गया जो विश्वकर्मा मंच झारखंड के साथ लगातार जुड़े रहे हैं और समाज के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।


कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता न्यायिक दण्डाधिकारी पवन कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षित समाज ही समाज का विकास करने में सफल होता है। जब समाज शिक्षित होता है तभी देश और समाज आगे बढ़ता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राजनीति में रहकर भी समाज का विकास होता है। किसी न किसी राजनीतिक पार्टी में लोगों को जुड़कर रहना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम होने से लोगों में जागरूकता आती है और लोगों मे मेल-मिलाप बढ़ता है।

कार्यक्रम में डांस प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और बिंदी लगाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में ऋषिराज, आदित्य विश्वकर्मा, आस्था शर्मा, अनुभा ठाकुर, स्मृति, उमाकांत, शोभा विश्वकर्मा को स्मृति चिन्ह, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डांस प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप डांस में प्रथम आयुषी विश्वकर्मा, द्वितीय मुस्कान कुमारी, तृतीय शर्वानी कुमारी।

जूनियर ग्रुप डांस में प्रथम अंशिका कुमारी, द्वितीय अराध्या शर्मा, तृतीय अनशिका कुमारी, चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में प्रथम हर्ष कुमार, द्वितीय दीक्षा शर्मा, तृतीय विश्वजीत कुमार तथा जूनियर वर्ग में प्रथम निधि कुमारी, द्वितीय अमित कुमार, तृतीय अनिश कुमार व अक्षया। बिंदी लगाओ प्रतियोगिता में प्रथम बबली कुमारी, द्वितीय कृष्णा शर्मा, तृतीय ज्योति शर्मा। फैन्सी ड्रेस में प्रथम ऋषुराज श्रेष्ठ, द्वितीय नाभ्या शर्मा, तृतीय तृषा शर्मा को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सह सचिव मनोज कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा, सह कोषाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, रांची क्षेत्र के प्रभारी प्रदीप कुमार, राधेश्याम शर्मा, विनोद कुमार, विजय विश्वकर्मा, अंकिता कर्मकार, संचिता कर्मकार, माला रानी शर्मा, सुषमा विश्वकर्मा, रेणु शर्मा, नंदनी कुमारी, रीना शर्मा विजय शर्मा, संतोष शर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, दिनेश शर्मा, बांकेलाल शर्मा, सतीश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, मानिकचंद ठाकुर, जगदेव विश्वकर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, अरूण शर्मा का बहुमूल्य योगदान रहा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन मनोज शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: