डॉ0 प्रीति शर्मा ने राजकीय मेडिकल कॉलेज हरदोई में सम्भाला असिस्टेंट प्रोफेसर का पदभार
हरदोई। शाहजहांपुर जिले के जरीनपुर, जलालाबाद निवासी डॉ0 प्रीति शर्मा ने राजकीय मेडिकल कॉलेज हरदोई में असिस्टेंट प्रोफेसर का पदभार ग्रहण कर लिया है। वह सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता श्याम सुंदर शर्मा (लखनऊ) की पुत्री हैं। प्रीति शर्मा के पति डॉ0 सुधीर कुमार शर्मा भी राजकीय डिग्री कॉलेज, कांट, शाहजहांपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।
डॉ0 प्रीति शर्मा के मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित हो पदभार ग्रहण करने पर परिजनों में हर्ष है। रिश्तेदारों, शुभचिंतकों और सामाजिक लोगों ने बधाई दिया है।