श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड जौनपुर का चुनाव सम्पन्न

जौनपुर। श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड राष्ट्रीय टीम द्वारा रेड ब्रिगेड जौनपुर की कार्यकारिणी भंग कर चुनाव कराये जाने हेतु चुनाव अधिकारी नामित किया गया था। जिसके क्रम में चुनाव अधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी कर चुनाव सम्पन्न कराया गया।
अध्यक्ष पद पर भानु प्रकाश विश्वकर्मा और सचिव पद पर विपिन विश्वकर्मा ने नामांकन किया। इनके विरुद्ध किसी अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल नही किया। अन्य किसी द्वारा नामांकन न करने के कारण चुनाव निर्विरोध हो गया। चुनाव अधिकारी नन्दलाल विश्वकर्मा द्वारा निर्विरोध चुने गये अध्यक्ष भानु प्रकाश विश्वकर्मा व सचिव विपिन विश्वकर्मा को प्रमाण पत्र देकर बधाई दिया।
बता दें कि यह चुनाव सिर्फ अध्यक्ष और सचिव पद के लिये कराया गया। पूरी कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष और सचिव द्वारा आपसी सहमति से किया जायेगा। निवर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव को सफल कार्यकाल की शुभकामना प्रदान किया है।