भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ विश्वकर्मा महापुराण कथा का शुभारंभ

Spread the love

भोपाल। हज़ारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति और उत्साह के साथ सात दिवसीय भगवान विश्वकर्मा महापुराण कथा का शुभारंभ 8 अप्रैल को हुआ। कलश यात्रा में विश्वकर्मा समाज के साथ ही अन्य समाजों के धर्मपरायण लोगों की उपस्थिति रही। कलश यात्रा बरखेड़ा पठानी के माता मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई एफ सेक्टर दशहरा मैदान पर पहुंची।

कलश यात्रा में ऊंट, घोड़े, बग्गी सहित भगवान विश्वकर्मा का रथ मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। श्री विश्वकर्मा महापुराण ज्ञान यज्ञ में गुजरात के अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक जयंतीभाई शास्त्री द्वारा सृष्टिकर्ता भगवान विश्वकर्मा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। संयोजक मनोज विश्वकर्मा के अनुसार विश्वकर्मा महापुराण के वाचन के दौरान ही कर्म और पुरषार्थ के देव विश्वकर्मा के वेदों में वर्णित तथ्यों से भी सभी सामाजिक बंधुओं को अवगत कराया जाएगा।

कलश यात्रा में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचोरी सहित कथा के आयोजक एवं संयोजक मनोज विश्वकर्मा, अध्यक्ष दशरथ विश्वकर्मा, नवल सिंह विश्वकर्मा, विष्णु विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, शंकर कश्यप, बलराम विश्वकर्मा, संचालक रामकृष्ण विश्वकर्मा, राम रतन विश्वकर्मा, नंदकिशोर विश्वकर्मा, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, सुदामा विश्वकर्मा, शिवचरण झा, हरि चरण पांचाल, ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा बैरसिया, प्रदीप विश्वकर्मा बैरसिया, ममता विश्वकर्मा, वर्षा विश्वकर्मा, उमा विश्वकर्मा, रामचरण विश्वकर्मा, वी0के0 विश्वकर्मा, शंकर लाल विश्वकर्मा, श्रीराम विश्वकर्मा, उमाशंकर विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, राजाराम विश्वकर्मा, ए0पी0 विश्वकर्मा, हरिचरण विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, लाल बहादुर विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, जी0एस0 विश्वकर्मा, जयराम विश्वकर्मा, मुन्ना लाल विश्वकर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा भजन गायक, मोहनलाल हरीदेवी विश्वकर्मा, वीरेंद्र विश्वकर्मा, हरीश विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा, हिमांशु विश्वकर्मा, आनंद नगर मंडल के मंडल अध्यक्ष प्रदीप लोधी, महामंत्री गुड्डू पासी, महामंत्री महेश पाल, तोरण सिंह, महेश शिवानी, श्याम लाल मीणा, रूप सिंह विश्वकर्मा, सतीश विश्वकर्मा, श्रीराम विश्वकर्मा, रामचंद्र विश्वकर्मा, दलसिंह विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा दमोह, राम कुमार विश्वकर्मा करेली, पप्पू विश्वकर्मा बांदकपुर, अरविन्द जैन सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: