विश्वकर्मा पूजा पर अवकाश की मांग, श्री आदिदेव विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट ने डीएम हरदोई को दिया ज्ञापन
हरदोई। 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर श्री आदिदेव विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट ने जिलाधिकारी हरदोई को ज्ञापन दिया। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में विश्वकर्मा पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की मांग की गई है। ट्रस्ट के अध्यक्ष सन्तोष विश्वकर्मा ने कहा कि 17 सितम्बर को प्रतिवर्ष पूरे देश में भगवान विश्वकर्मा की पूजा मनाई जाती है। तकनीकी क्षेत्र से जुड़े सभी जाति, धर्म व सम्प्रदाय के लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा मनाते हैं। वर्तमान सरकार ने पूर्व में घोषित सार्वजनिक अवकाश निरस्त कर भगवान विश्वकर्मा व सम्पूर्ण समाज के सम्मान व स्वाभिमान पर चोट पहुंचाई है। हम सभी की मांग है कि प्रदेश के करोडों लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए 17 सितम्बर भगवान विश्वकर्मा के पूजा दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में सन्तोष विश्वकर्मा, विमलेश शर्मा, उपेन्द्र शर्मा, रामचन्द्र शर्मा, मनीष कुमार शर्मा एडवोकेट, सियाराम शर्मा आदि प्रमुख थे।