शिल्पकार महासभा प्रयागराज ने विश्वकर्मा पूजा अवकाश हेतु दिया ज्ञापन

प्रयागराज। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्टीय अध्यक्ष व पूर्वमन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा के आवाहन पर 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा पर सार्वजनिक अवकाश हेतु राष्ट्रपति व राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया गया। प्रयागराज के जिला अध्यक्ष राम निरंजन विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव महेंद्र विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष रमाकान्त शर्मा, विश्वकर्मा ब्रिगेड के अध्यक्ष शिव प्रसाद विश्वकर्मा, समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव, पूर्व महासचिव दूधनाथ सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से प्रयागराज के समस्त विश्वकर्मा समाज के लोगों ने 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा पर अवकाश बहाली की मांग की।
सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो 17 सितम्बर की छुट्टी समाजवादी सरकार देती थी जिसे भाजपा सरकार ने निरस्त कर दिया है। कहा कि समाजवादी पार्टी भगवान विश्वकर्मा के प्रति सच्ची श्रद्धा रखती है और विश्वकर्मा समाज के खोये सम्मान को वापस दिलाने के लिये कन्धे से कन्धा मिलाकर संघर्ष करेगी।
इस अवसर पर राजू विश्वकर्मा अध्यक्ष गंगापार, विनोद विश्वकर्मा, महेन्द्र शर्मा हण्डिया, ओम नारायण विश्वकर्मा, शिव शंकर विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, पंकज मनु विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।