विश्वकर्मा पूजा पर तकनीकी क्षेत्र की हस्तियों को मिले विश्वकर्मा सम्मान व पदक
पटना। 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सरकारी प्रतिष्ठानों एवं कार्यालयों में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया जाना चाहिये। इस दिन तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को विश्वकर्मा सम्मान व पदक देकर सम्मानित किया जाना चाहिये। यह मांग बिहार बढ़ई विश्वकर्मा समाज के संयोजक अमरनाथ शर्मा ने की है।
श्री शर्मा ने कहा है कि भगवान विश्वकर्मा तकनीक के देवता हैं। उनके पूजन दिवस पर तकनीकी को बढ़ावा मिलना चाहिए। विश्वकर्मा पूजा को तकनीकी दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिये। सरकारी खर्च पर प्रतिष्ठानों और कार्यालयों में भव्य पूजन समारोह आयोजित किया जाना चाहिये।