वाराणसी के भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा को यूपी भाजपा बनायेगी एमएलसी
लखनऊ। विश्वकर्मा समाज के लिये यह बहुत ही हर्ष और गर्व की बात है कि वाराणसी भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा को भाजपा विधान परिषद सदस्य मनोनीत करने जा रही है। सपा नेता व पूर्वमन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा के बाद विधान परिषद जाने वाले विश्वकर्मा समाज के वह दूसरे व्यक्ति होंगे। अभी कल ही वरिष्ठ आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश पुलिस का महानिदेशक बनाया गया और आज ही हंसराज विश्वकर्मा का नाम एमएलसी के लिये प्रस्तुत होना विश्वकर्मा समाज के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। उत्तर प्रदेश भाजपा जिन 6 लोगों का नाम एमएलसी के लिये प्रस्तावित किया है उनके नाम रजनीकांत माहेश्वरी (पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष, ब्रज भाजपा), साकेत मिश्रा (पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य, नृपेंद्र मिश्र के पुत्र), लालजी प्रसाद निर्मल (अंबेडकर महासभा), तारिक मंसुरी (वीसी एएमयू), रामसूरत राजभर (अधिवक्ता, आजमगढ़), हंसराज विश्वकर्मा (भाजपा जिलाध्यक्ष, काशी) प्रमुख हैं।