आज़मगढ़ के अभयदीप विश्वकर्मा का झारखण्ड में सहायक अभियोजन अधिकारी पद पर हुआ चयन

आजमगढ़। लोक सेवा आयोग सन 2018 बैच में एपीओ (सहायक अभियोजन अधिकारी) पद पर अभय दीप विश्वकर्मा के नियुक्ति होने पर गांव सहित जनपदवासियों के मान बढ़ाया है। ज्ञात हो कि अभयदीप विश्वकर्मा निवासी ग्राम वनवीरपुर तहसील निजामाबाद जिला आजमगढ़ ने लोक सेवा आयोग झारखंड द्वारा एपीओ पद पर चयनित हुये हैं। उनके चयन से लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं है। श्री विश्वकर्मा बचपन से ही पढ़ने में अच्छे रहे। परिवार ने उन्हें अच्छे संस्कार में पढ़ने का मौका दिया। पिता सेवानिवृत्त यूपीपीसीएल मे सेवा देने के उपरांत अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए।
अभयदीप की बेसिक शिक्षा इकरा पब्लिक स्कूल फूलपुर, इण्टरमीडिएट बीबीएस इंटर कॉलेज शिवकुटी प्रयागराज से की। एलएलबी एवं एलएलएम की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हासिल कर गांव सहित जनपद को मान बढ़ाने के लिए जी तोड़ मेहनत की। अपने प्रयास से झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से तैनाती होने पर पिता विशुन राम विश्वकर्मा ने ईश्वर सहित आम जनमानस का आभार प्रकट किया है।
बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं