विश्वकर्मा समाज के लिये गर्व की बात, राजकुमार विश्वकर्मा बने यूपी पुलिस के डीजीपी

3
Spread the love

लखनऊ। यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों में तेजतर्रार, कर्मठ और ईमानदार माने जा रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश पुलिस का नया डीजीपी (कार्यवाहक) बनाया गया है। उनकी ईमानदार छवि के कारण अन्ततः उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में विश्वकर्मा समाज के बेटे का नाम जुड़ ही गया। पिछले एक वर्ष से सुर्खियों में रहे राजकुमार विश्वकर्मा को उस समय झटका जरूर लगा था जब कई बार नाम आगे आने के बावजूद डी0एस0 चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बना दिया गया था।

मूलतः जौनपुर जिले के निवासी राजकुमार विश्वकर्मा पिछड़े वर्ग से आते हैं। वह 1988 बैच के आईपीएस हैं। हालांकि मई 2023 में ही वह सेवानिवृत्त हो जायेंग। दो महीने के लिये ही सही, रिटायरमेंट के बाद उनके नाम के साथ पूर्व डीजीपी जुड़ा ही रहेगा। उनकी नियुक्ति जहां भी रही है उन्होंने अलग छाप छोड़ी है।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्वमंत्री डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने बधाई देते हुये कहा कि राजकुमार विश्वकर्मा की यह नियुक्ति उन लोगों के गाल पर तमाचा है जो प्रायः यह कहा करते थे कि वर्तमान भाजपा सरकार पिछड़ा और विश्वकर्मा विरोधी है। सरकार ने राजकुमार को पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड का चेयरमैन बनाकर रखा जो बहुत ही महत्वपूर्ण व जिम्मेदारी का पद है। अब उन्हें डीजीपी बनाकर यह सन्देश दिया है कि भाजपा सरकार किसी की भी विरोधी नहीं है, वह “सबका साथ-सबका विकास” के एजेण्डे पर काम करती है। आईपीएस राजकुमार ने विश्वकर्मा समाज का नाम रोशन किया है। डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने उम्मीद जताई है कि राजकुमार विश्वकर्मा यूपी पुलिस के इतिहास में कोई नया अध्याय जरूर लिखेंगे। उन्होंने भाजपा प्रदेश नेतृत्व व मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट किया है।

भारतीय जनता पार्टी वाराणसी के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने भी राजकुमार विश्वकर्मा को डीजीपी नियुक्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधाई दिया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है।

3 thoughts on “विश्वकर्मा समाज के लिये गर्व की बात, राजकुमार विश्वकर्मा बने यूपी पुलिस के डीजीपी

  1. नवजीवन श्री विश्वकर्मा सेवा समिति मुंबई की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं राजकुमार जी को 💐💐

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: