कोटा में 50 लाख रूपये से बनेगा विश्वकर्मा नगर चौराहा
कोटा| राजस्थान के कोटा में यूआईटी गोबरिया बावड़ी से घटोत्कच चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर बीच में बने एक चौराहे को विश्वकर्मानगर चौराहे के रूप में विकसित करेगा। इस पर करीब 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। कंसल्टेंट से इसकी डिजाइन तैयार करवा ली गई है। अब इसकी निविदा जारी करके शिलान्यास करवाया जाएगा। यूआईटी अधिकारियों के अनुसार शहर के प्रमुख सात चौराहों का सौन्दर्यीकरण करवाने की योजना विभाग ने बनाई हुई है। इसी के तहत कार्य किया जा रहा है। अभी हाडीरानी चौराहा का शिलान्यास हुआ है। यह भी इसी योजना का पार्ट है।
सरकार की इस पहल से विश्वकर्मावंशियों में हर्ष व्याप्त है।