जी न्यूज राजस्थान ने किया युवा उद्योगपति व भामाशाह पुनम कुलरिया का सम्मान
बीकानेर। जी न्यूज़ राजस्थान द्वारा “इमर्ज़िंग राजस्थान” कार्यक्रम बीकानेर आयोजित किया गया। इस आयोजन में संत शिरोमणि ब्रह्मलीन दुलाराम जी कुलरिया के सुपुत्र एवं सामाजिक सरोकारों में हमेशा अग्रणी रहने वाले भँवर जी, नरसी जी एवं पुनम कुलरिया जी का मान-सम्मान किया गया। यह सम्मान केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बी0डी0 कल्ला ऊर्जा मंत्री राजस्थान, नमित मेहता बीकानेर कलेक्टर, एस0पी0 बीकानेर प्रीति चंद्रा, मेयर सुशीला कंवर ने कुलरिया परिवार के प्रतिनिथि एंकर तिलोक सुथार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कुलरिया परिवार व्यस्त होने के कारण इस कार्यकम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नही हो पाये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।