सुभासपा की सरकार बनी तो घोषित होगा विश्वकर्मा पूजा का सार्वजनिक अवकाश- ओमप्रकाश राजभर
वाराणसी। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्वमन्त्री ओमप्रकाश राजभर ने घोषणा किया है कि उनकी सरकार बनती है तो विश्वकर्मा पूजा को सार्वजनिक अवकाश करना उनकी प्राथमिकता में होगा। श्री राजभर घनश्याम पीजी कॉलेज के पास मढ़वा में आयोजित विश्वकर्मा जागरूकता संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पूर्व में घोषित सार्वजनिक अवकाश को भाजपा की सरकार ने रद्द किया है। 2022 में सरकार बनाकर सबसे पहले इस अवकाश को लागू कराया जाएगा। इसके साथ ही विश्वकर्मा समाज के लोगों को उनके रोजगार को आगे बढ़ाने के लिये इलेक्ट्रानिक मशीन देने का काम हमारी सरकार करेगी।
जागरूकता संगोष्ठी को सुभासपा के प्रदेश महासचिव चंदन विश्वकर्मा ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने चुनाव के लिए समाज के लोगों से एकजुट होकर आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शशि प्रताप सिंह, रंगीराम विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।