भगवान् विश्वकर्मा के जयकारों से गुंजायमान हो उठी योगीराज भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा

मथुरा। अखिल भारतीय स्वर्णकार जनजागृति एसोसिएशन द्वारा मथुरा स्थित एक होटल में भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारणों के मध्य भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन ,अभिषेक व हवन संपन्न हुआ । इस अवसर पर प्रत्येक अभिवादन में “जय विश्वकर्मा भगवान की” बोलने वाले प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय मोहन प्रसाद वर्मा (बाबू जी) को भावभीनी श्रदांजलि भी दी गई।

कार्यक्रम में युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा, केंद्रीय अध्यक्ष छगन लाल वर्मा, जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा पलसों वाले, भगवती वर्मा, मुकेश वर्मा, राजीव वर्मा चौक सहित समाज के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी का आभार व्यक्त कार्यक्रम संयोजक युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ वर्मा ने किया।