भारी बरसात के बीच नरियावां में हुआ विश्वकर्मा पूजा एवं भण्डारे का आयोजन
प्रतापगढ़। बाबागंज विकासखंड स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर नरियावां में भगवान विश्वकर्मा का पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। भारी बरसात व खराब मौसम के बावजूद विभिन्न गांव से श्रद्धालु उपस्थित हुए, पूजन अर्चन में शामिल होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा समिति के अध्यक्ष रितेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष रवि विश्वकर्मा के नेतृत्व में यह पूजन एवं भंडारे का कार्यक्रम किया गया। युवा मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा एवं उनकी पूरी टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
कार्यक्रम में ओमप्रकाश विश्वकर्मा, जटाशंकर विश्वकर्मा, शिवाकांत विश्वकर्मा, बाबूलाल विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, कामता प्रसाद विश्वकर्मा, हरकेश विश्वकर्मा, अक्षय विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, शिवमूर्ति विश्वकर्मा, रामकुमार विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रेमशंकर यादव ग्राम प्रधान नरियावां, विजय यादव सहित हजारों श्रृद्धालुओं ने पूजन अर्चन कर प्रसाद ग्रहण किया।