सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा लोहिया अवध विश्वविद्यालय तृतीय श्रेणी कर्मचारी परिषद के उपाध्यक्ष निर्वाचित, हुआ सम्मान
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में तृतीय श्रेणी कर्मचारी परिषद का चुनाव 16 सितम्बर, 2021 को सरदार पटेल प्रशासनिक भवन के प्रथम तल स्थित कुलसचिव सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। मतगणना के उपरांत विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशी निर्वाचित हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर डाॅ0 राजेश कुमार सिंह 52 मतों से विजयी हुए। सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा उपाध्यक्ष पद के लिए 54 मतों से विजयी रहे। महामंत्री पद पर विपिन कुमार यादव को 62 मत प्राप्त हुए। संयुक्त मंत्री के पद पर विवेक कुमार सिंह 55 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए। संगठन मंत्री के पद पर सुरेन्द्र प्रसाद 75 मत प्राप्त करक निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष के पद अनिल कुमार गौतम 66 मत प्राप्त कर विजयी रहे।
सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा के डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में तृतीय श्रेणी कर्मचारी परिषद का उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर अयोध्या विश्वकर्मा समाज की तरफ से स्वागत-अभिनन्दन किया गया। मौके पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 परमेन्द्र जांगड़ा का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर मनोज विश्वकर्मा, डॉ0 अनिल विश्वकर्मा, रामधनी विश्वकर्मा, डॉ0 रमेश वर्मा, सुनील शर्मा, डॉ0 बिजेन्द्र विश्वकर्मा, आर0के0 विश्वकर्मा, सतीश विश्वकर्मा, संदीप शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।