विराट विश्वकर्मा मन्दिर में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा पूजा

लखनऊ। विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा द्वारा संचालित विराट विश्वकर्मा मन्दिर मकबूलगंज, लखनऊ में भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाई गई। भगवान विश्वकर्मा का विधिवत श्रृंगार व मन्दिर की सजावट के बाद हवन-पूजन व आरती की गई। सभा के अध्यक्ष अखिलेश मोहन, महामन्त्री अरुण विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, मन्दिर अधीक्षक वीरेन्द्र विश्वकर्मा आदि लोगों ने हवन-पूजन व आरती किया। तत्पश्चात विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा द्वारा प्रकाशित स्मारिका “विश्वकर्मा रश्मि” के 51वें अंक का विमोचन किया गया।
पूजा समारोह में शेषनाथ शर्मा, शिवेन्द्र शर्मा, प्रदीप शर्मा (दिल्ली), रवीन्द्र विश्वकर्मा, गनेश प्रसाद विश्वकर्मा, रामकृष्ण विश्वकर्मा, उदयचंद विश्वकर्मा, हरिओम विश्वकर्मा, वरुण विश्वकर्मा, योगेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र विश्वकर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, सुनील विश्वकर्मा, शत्रुघ्न मिश्रा, अमरजी विश्वकर्मा, विकास विश्वकर्मा एडवोकेट, अरविन्द शर्मा, हरिश्चन्द्र विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया व प्रसाद ग्रहण किया।