दुबई में कामगारों ने मनाया विश्वकर्मा पूजा, किया भण्डारा
दुबई। भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरे विश्व में होती है। दुबई में पाइनवुड कम्पनी में काम करने वाले कामगारों ने अपने कैम्प में ही प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा किया। सजावट के बाद भजन-कीर्तन व आरती की गई। प्रसाद वितरण के पश्चात भण्डारा का भी आयोजन किया गया जिसमें कैम्प के सभी कामगारों ने भण्डारे का भोजन ग्रहण किया।
इस मौके पर हीरालाल विश्वकर्मा, हरेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज कुमार विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, राजमन, राजेश शर्मा, मनोज विश्वकर्मा सहित सैकड़ों कामगार उपस्थित रहे।