वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा
वाराणसी। सभी धर्मों और वर्गों के पूज्य भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरे विश्व में होती है। इस दिन सभी कल-कारखानों के साथ ही कृषि यन्त्रों और शस्त्रों की पूजा की जाती है। ऐसे मौके पर वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने भी पुलिस लाइन के शस्त्रागार में भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ किया।
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा के पश्चात कमिश्नरेट के सभी पुलिसकर्मियों और वाराणसी की समस्त जनता को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामना दी।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चन्द्र दुबे, पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध) आदित्य लाग्हे, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन अवधेश कुमार पांडेय सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।