विश्वकर्मा विकास मंच बड़ोदरा द्वारा आयोजित हुआ विश्वकर्मा पूजनोत्सव
बड़ोदरा। विश्वकर्मा विकास मंच गुजरात के तत्वावधान में आयोजित भगवान श्री विश्वकर्मा जी का पूजनोत्सव बड़ोदरा गुजरात में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। महानगर के गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर भगवान श्री विश्वकर्मा जी के चरणों में श्रद्धासुमन चढ़ाएं। आज ही के दिन अपने यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का भी जन्मदिन दिन है उन्हें ढेरी सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी गई। भगवान श्री विश्वकर्मा जी से प्रार्थना की गई की अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शक्ति, सामर्थ्य दें और भारत माता को वैभवशाली, गौरवशाली और विश्व गुरु बनाने के लिए दीर्घायु बनाएं।
भगवान श्री विश्वकर्मा जी से विनती करते हुए यशस्वी, तेजस्वी सर्व शक्तिमान होकर भारत के साथ-साथ विश्व कल्याण के लिए आशिर्वाद देने के लिए याचना की गई। साथ ही जो नारा, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास उन्होंने दिया है उसे पूर्ण रूप से धरातल लाने में सफल हों। भगवान श्री विश्वकर्मा जी से विनती की गई कि विश्वकर्मा समाज बिगत 75 सालों से सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक दृष्टि से उपेक्षित, शोषित और पिछड़े हुए हैं, उनका भी ध्यान किया जाय।
इस अवसर पर विश्वकर्मा विकास मंच गुजरात प्रदेश के प्रदेश महामंत्री राम कैलाश शर्मा ने भगवान श्री विश्वकर्मा जी को नमन करते हुए कहा कि विश्वकर्मा समाज राष्ट्रीय विकास और राष्ट्रहित के लिए सब कुछ न्यौछावर करने के लिए सदैव तैयार रहा है और रहेगा भी। राष्ट्रहित के लिए भगवान श्री विश्वकर्मा जी ने अपने ही पुत्र के बद्ध के लिए ब्रह्मास्त्र बनाऐ, राष्ट क्या कभी भुला पायेगा? समस्त विश्वकर्मा समाज राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने के समर्पित भाव से नरेंद्र मोदी के साथ बुलंदी से खड़ा है।