विश्वकर्मा समाज का वार्षिक वनभोज व सामाजिक मिलन समारोह सम्पन्न
बोकारो। विश्वकर्मा समाज के तत्वावधान में वार्षिक वन भोज एवं मिलन समारोह आयोजित किया गया इस समारोह में बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के स्त्री पुरुष बच्चे शामिल हुए और इस पिकनिक का आनंद लिए आज इस समारोह में समाज के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें समाज के बच्चों ने भाग लिया और उसके पश्चात उन बच्चों को समाज के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया साथ ही आज समाज के उन बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया जिन लोगों ने अपने-अपने कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया इसके पश्चात यहां पर क्विज कंपटीशन भी हुआ।
इस मौके पर श्री बृहस्पति शर्मा, श्री लालबाबू शर्मा, श्री राम सागर प्रसाद, नुन्नूलाल विश्वकर्मा, श्री चंदन कुमार, श्री कैलाश शर्मा, श्री मनोज कुमार शर्मा, रामनाथ शर्मा, गुप्तेश्वर शर्मा, रामानंद शर्मा, सियालाल शर्मा, आशुतोष कुमार, संजय शर्मा, प्रवीण कुमार, रतनलाल विश्वकर्मा, अरुण कुमार शर्मा, लालबाबू शर्मा शामिल थे।