विश्वकर्मा समाज के 28 लाख वोटर बदल सकते हैं परिणाम- विष्णु विश्वकर्मा

Spread the love

सतना। जिले में विश्वकर्मा समाज के द्वारा आयोजित “विश्वकर्मा समाज की राजनैतिक भागीदारी और विकल्प” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विष्णु विश्वकर्मा प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस सर्व विश्वकर्मा समाज कल्याण प्रकोष्ठ उपस्थित हुये। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर समाज को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में समाज को एक सूत्र में बांधने की बात कही।

युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम मध्यप्रदेश में 57 लाख विश्वकर्मा हैं जिसमें 28 लाख वोटर हैं। 230 विधान सभाओं में 3 प्रतिशत से लेकर 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकते हैं जो चूनावी परिणाम बदलने की क्षमता रखते हैं। इसलिए खुद लीडर बनो, एक दूसरे का सहयोग करो, मिलकर चलो, अपने सामाजिक बंधुओं की मदद करो, आपसी भेदभाव को मिटाकर सकारात्मक सोच के साथ मिलकर अपने बीच में एक लीडर पैदा करो, किसी और के सामने हाथ फैलाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

श्री विश्वकर्मा ने कहा कि सामाजिक बंधुओ को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने, रोजगार में एक दूसरे की सहायता करने पर समाज मजबूत होगा। इसके लिये सभी को प्रयास करना चाहिये। हमेशा सुख-दुख में साथ खड़े रहो तब समाज की ताकत बढ़ेगी, हमें राजनीतिक भागीदारी मिलेगी और हर जगह सम्मान मिलेगा। कहा कि आगामी समय में भोपाल में विश्वकर्मा समाज का एक बड़ा महासम्मेलन किया जाएगा, आप सभी आमंत्रित हैं। इस मौके पर सभी युवा साथियों ने विष्णु विश्वकर्मा को सहयोग करने का वचन दिया। विष्णु विश्वकर्मा ने कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल समाज हित के मुद्दों को बताया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश चंद्र विश्वकर्मा कार्यकारी अध्यक्ष, शिवराज पिपरोदिया जिला अध्यक्ष बिदिशा, सतना कांग्रेस के बरिष्ठ नेता रविंद्र सेठी, आयोजक राजमणि विश्वकर्मा राजकुमार विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, आर0सी0 विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। रीवा संभाग से बड़ी संख्या मे सामाजिक युवाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

सभी युवा अपने पूरे जोश के साथ भोपाल महासम्मेलन में पहुंचने के लिए तैयार हैं। मध्य प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों से विश्वकर्मा समाज के लिए 7 बिन्दुओं पर बात होंगी जिसमें वजनाधार बाले विश्वकर्मा बन्धुओं के लिए पांच टिकट मांगे जाएंगे। विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड का गठन और 17 सितम्बर की छुट्टी पर भी बात की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: