श्री समस्त विश्वकर्मा समाज मोडासा अरावली द्वारा विश्वकर्मा पूजा, शोभायात्रा एवं सम्मान समारोह आयोजित

0
Spread the love

मोडासा। सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की सर्वश्रेष्ठ पूजा दिवस के उपलक्ष्य में विश्वकर्मा दादा के सभी पांचों पुत्रों की पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। निकाली गई विश्वकर्मा शोभायात्रा में सभी विश्वकर्मा समाज के भाई-बहनों एवं विश्वकर्मा समाज के बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। प्रकृति के रौद्र रूप के बीच भारी बारिश और जलप्लावन के बावजूद भी आयोजन टीम के उपायों और प्रयासों से इस सुंदर और आकर्षक धार्मिक वातावरण के साथ विश्वकर्मा प्रभु की दूसरी शोभायात्रा की भव्य तरीके से आयोजित किया गया।

हालाँकि इस शोभायात्रा के दौरान कई कठिनाइयाँ आईं, लेकिन आयोजन टीम ने विश्वकर्मा दादा की असीम कृपा और उनके द्वारा दिए गए चौंसठ कलाओं का भरपूर उपयोग करके हर कठिनाई में इस शोभायात्रा को सफल बनाने का प्रयास किया। शोभायात्रा टीम द्वारा आमंत्रित सभी अतिथियों और दानदाताओं और पूरे विश्वकर्मा समाज के प्रदेश के सभी बंधुओं और परिवार के प्रति आभार प्रकट किया। समिति द्वारा आमंत्रित मुख्य अतिथि देवतणखी दादा एवं लीरल माताजी जन्मस्थान ट्रस्ट बोखिरा पोरबंदर के उपाध्यक्ष अश्विनभाई चौहाण एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव वेदपाल पांचाल, प्राइड ऑफ पांचाल के अध्यक्ष सुनीलभाई पांचाल उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा यूथ ब्रिगेड गुजरात के अध्यक्ष अश्विनभाई राठौड़, श्री विश्वकर्मा मंदिर शामलाजी के अध्यक्ष किशोरभाई पांचाल, विश्वकर्मा वंशी सेना के अध्यक्ष मीडिया प्रभारी कनुभाई पांचाल, अहमदाबाद शहर के अध्यक्ष नानाभाई पांचाल, अहमदाबाद जिला संयोजक राकेशभाई पांचाल, अहमदाबाद शहर कार्यकारिणी सदस्य भरतभाई, प्रबंध निदेशक सेल्बी सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड ध्रुवेश कुमार पांचाल के साथ मुख्य महाप्रसाद दाता रेवाभाई पांचाल और अन्य दानकर्ता डॉ0 अनिकेतभाई पांचाल, जतिनभाई जे. पंचाल, डॉ0 जतिनभाई मेवाड़ा, डाॅ0 अजयभाई पांचाल विश्वकर्मा शोभायात्रा एवं सम्मान समारोह में सभी दानदाता मेहमान उपस्थित रहे।

इसके साथ ही इस शोभायात्रा एवं सम्मान समारोह में अरवल्ली जिले के सभी विश्वकर्मा मंदिरों के अध्यक्ष एवं महंतश्री तथा विश्वकर्मा समाज के विभिन्न अध्यक्ष एवं ट्रस्ट कमिटी एवं विश्वकर्मा समाज के सभी महिला सत्संग मंडलों की अध्यक्ष बहनें उपस्थित रहीं। यह शोभायात्रा विश्वकर्मा जांगिड़ समाज द्वारा संचालित विश्वकर्मा मंदिर गणेशपुर से भव्य रूप से शुरू हुआ साथ ही मंदिर में विश्वकर्मा जी की महाआरती और ध्वजाआरोहण किया गया, वहां से श्री विश्वकर्मा मंदिर कडीयावाडा स्थित मंदिर पहुंचा। मंदिर में विश्वकर्मा जी की महाआरती और ध्वजाआरोहण किया गया। वहा से बालकदासजी विश्वकर्मा मंदिर पहुंचे और दादा की महाआरती कर एवं ध्वजारोहण कर शोभायात्रा का समापन किया गया।

इसके बाद शहर के वल्लभ सदन हॉल में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। खचाखच भरे हॉल में सबसे पहले दीप प्रज्वलित किया गया और उसके बाद मुख्य अतिथियों, दानदाताओं, सभी विश्वकर्मा मंदिरों के अध्यक्षों, सभी विश्वकर्मा समाज के अध्यक्षों और ट्रस्टियों का सम्मान किया गया। श्री देवतणखी दादा एवं लीरल माताजी जन्मस्थान ट्रस्ट बोखिरा पोरबंदर के उपाध्यक्ष अश्विनभाई चौहाण एवं साथ आये आमंत्रित अतिथियों ने विश्वकर्मा शोभायात्रा के सभी आयोजकों को मोमेंटों शील्ड देकर सम्मानित किया।

फिर श्री देवतणखी दादा और लीरल माताजी जन्म स्थल ट्रस्ट बोखीरा पोरबंदर ट्रस्ट ने श्री विश्वकर्मा साहित्य धर्म प्रचार समिति के संस्थापक एवं विश्वकर्मा धर्म प्रचारक मयूरभाई मिस्त्री और गुजरात राज्य अध्यक्ष मनीषभाई पांचाल और कानूनी सलाहकार एडवोकेट जिग्नेश भाई पांचाल को मोमेंटो शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया। श्री विश्वकर्मा धर्म प्रचारक मयूरभाई मिस्त्री ने कहा कि ऐसे सामाजिक एवं धार्मिक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम होते रहने से ही हमारे सम्पूर्ण विश्वकर्मा समाज की एकता एवं अखण्डता कायम रहेगी। श्री विश्वकर्मा शोभायात्रा एवं सम्मान समारोह को सुखद सफलता दिलाने के लिए हम आप सभी के बहुत आभारी हैं।

रिपोर्ट – मयूरकुमार मिस्त्री
श्री विश्वकर्मा धर्म प्रचारक
संस्थापक – श्री विश्वकर्मा साहित्य धर्म प्रचार समिति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: