विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रतापगढ़ के चिलबिला में निकली भव्य शोभायात्रा

Spread the love

प्रतापगढ़। नवक्रान्ति के जनक सुरजीत कुमार विश्वकर्मा व युवा सचिव कुवंर बब्लू विश्वकर्मा के कुशल नेतृत्व में 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा के पूजनोत्सव पर महुली (राम जानकी मंदिर) चिलबिला से विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में जनपद के कोने-कोने से हजारों लोग अपने वाहनों से शामिल होकर इस ऐतिहासिक क्षण का लाभ उठाए। शोभायात्रा में सबसे बड़ी बात यह रही कि इसमें युवाओं का 90% बोलबाला रहा। सभी लोग अपने वाहन में पीला झंडा लगाकर बाइक/ फोर व्हीलर पर सवार होकर शोभायात्रा के साथ चल रहे थे।

शोभायात्रा में भगवान विश्वकर्मा का उद्घोष करते हुए हवन कुंड में आचार्य राजेंद्र शास्त्री जी द्वारा विभिन्न मंत्रोच्चार के साथ भगवान विश्वकर्मा का जयकारा लगाते हुए शोभायात्रा अपने मुद्रा में चली जा रही थी। सभी लोग प्रमुख चौराहों पर, दुकानों पर/ घरों पर खड़े होकर अपने मोबाइल में इस नजारे का फोटो/ वीडियो बना रहे थे। सब लोग उत्सुकता से भाग-भाग कर अपने घर से बाहर निकलकर सेल्फी/ फोटो बना रहे थे। सभी लोग भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना कर रहे थे कि हे भगवान काश यह रूप/ यह प्रदर्शन हमेशा ऐसे और इससे बढ़िया होता रहे। राम जानकी मंदिर पर शोभायात्रा प्रारंभ होने से पूर्व भगवान को रथ पर सवार कराया गया।एव पंडित राजेंद्र शास्त्री द्वारा विधि विधान से पूजा की गई तथा सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य द्वारा पूजन अर्चन के साथ हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया गया।

शोभायात्रा में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह, पूर्व सभासद श्याम सुंदर टाऊ जी, पवन जायसवाल सभासद, दीपक कुमार, उमर वैश्य और जिला महामंत्री रामजी मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य पूनम इंसान, राजेश विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष विश्वकर्मा महासभा, एडवोकेट शिवबहादुर विश्वकर्मा ऐसे तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नगरपालिका अध्यक्ष हरिप्रताप सिंह और विधायक राजेन्द्र मौर्या को तलवार तथा भगवान विश्वकर्मा के प्रमुख औजार घन और बसूला देकर उनको सम्मानित किया गया। इस सम्मान से विधायक और अध्यक्ष हरिप्रताप सिंह काफी उत्साहित नजर आये।

अपने सम्बोधन में नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि इससे मेरा अभी मन नहीं भरा है, आगे भगवान का मैं फिर दर्शन करना चाहूंगा, यह नजारा बहुत ही अभूतपूर्व रहा। मंदिर प्रांगण में पंडित सुरेंद्र शास्त्री जी और प्रमुख व्यवसायी श्री श्याम किशोर जायसवाल का विशेष योगदान रहा। शोभायात्रा के कारवां में डीजे के साथ चौकी की व्यवस्था की गई थी जिस पर भगवान विश्वकर्मा के गानों पर नृत्य करते हुए कलाकार जा रहे थे। राजाराम विश्वकर्मा (चौधरी) द्वारा भक्तों के लिए प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई। चिलबिला चौराहे पर पहुँचने से पहले राजेश विश्वकर्मा (डेंटर) द्वारा जलपान की समुचित व्यवस्था की गई थी उसके बाद दसियापुर मोड पर सुधीर सोनी (पिंटू) द्वारा प्रसाद के रूप में प्रत्येक भक्तों को तीन-तीन केले की व्यवस्था कराई गई। उसके बाद शोभा यात्रा आगे की तरफ बढ़ते हुए सदर चौराहे पर किसी सज्जन द्वारा चना का व्यवस्था करवाया गया।

पूरे शोभायात्रा में लोग सभी भगवान विश्वकर्मा का उद्घोष करते हुए जा रहे थे। पीछे-पीछे चौकी पर हवनकुंड में भगवान विश्वकर्मा का मंत्रोच्चार होते हुए पूरा शोभायात्रा घंटाघर पहुंची, जहां पर शोभायात्रा / पूरे कार्यक्रम के आयोजक सुरजीत कुमार विश्वकर्मा सचिव बबलू विश्वकर्मा और (शिक्षक) विद्वान साथी रामकृष्ण विश्वकर्मा द्वारा घंटाघर चौक से भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा की गई। घंटाघर के आगे सदर तहसील के सामने उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मंजीत छाबड़ा द्वारा पूरे उत्साह के साथ भगवान विश्वकर्मा का स्वागत किया गया।

आगे बढ़ने पर भगवाचुंगी चौराहे पर पूर्व बसपा के विधानसभा प्रत्याशी रहे आशुतोष त्रिपाठी जी द्वारा अपने कार्यालय पर शरबत की व्यवस्था की गई और आशुतोष त्रिपाठी ने भगवान विश्वकर्मा को माला पहनकर भगवान का आशीर्वाद लिया और उन्होंने सभी को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी। यह कारवां आगे बढ़ता बलीपुर होते हुए पुलिस लाइन गेट से सीधे अंबेडकर चौराहे पर पहुंचा जहाँ पर मौर्य स्वीट्स हाउस के प्रोपराइटर सुनील कुमार मौर्या द्वारा बहुत भव्यता पूर्वक भगवान विश्वकर्मा का जोरदार स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षक रामकृष्ण विश्वकर्मा, शिक्षक मनीलाल विश्वकर्मा, शिवकुमार विश्वकर्मा, श्याम किशोर जायसवाल, सभासद दीपक उमर वैश्य, राजेश विश्वकर्मा, राजाराम विश्वकर्मा चौधरी, मनोज विश्वकर्मा महुली, राजेश विश्वकर्मा डेन्टर, राजेश विश्वकर्मा महुली, बाबूलाल, अनिल विश्वकर्मा सगरा, रंजना विश्वकर्मा, पप्पू विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा ताला, पार्वती विश्वकर्मा, एडवोकेट वासिनी विश्वकर्मा, एडवोकेट शिवबहादुर विश्वकर्मा, शैलेष विश्वकर्मा बिहारगंज, रामकुमार विश्वकर्मा बिहारगंज, रामदवन विश्वकर्मा नेता, ज्ञानप्रकाश शर्मा पूरेपीतई, रोहित विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा ब्रिगेड, विनोद विश्वकर्मा महुली, रामसुख विश्वकर्मा महुली, महादेव विश्वकर्मा, बाबूलाल विश्वकर्मा, सुरेश गोंडे, हीरालाल उमरी, फूलचंद विश्वकर्मा बहरिया, बबलू विश्वकर्मा धरौली, प. राजेंद्र शर्मा शास्त्री, पूरनमल विश्वकर्मा कोलबझान, अनिल विश्वकर्मा टोपी, राजाराम विश्वकर्मा ताला, अखिलेश/अशोक विश्वकर्मा बिहारगंज, रवि विश्वकर्मा बिहारगंज, सोनू विश्वकर्मा, प्रेमचंद पप्पू विश्वकर्मा महुली, अनिल विश्वकर्मा (लल्ले), अवधेश विश्वकर्मा, राजाराम विश्वकर्मा गहिरी, पारसनाथ विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा, मिठाईलाल विश्वकर्मा, शिवप्रकाश विश्वकर्मा बिक़रा, शिवमूर्ति विश्वकर्मा डेरवा, सत्यम विश्वकर्मा सदर/गड़वारा, मिठाईलाल विश्वकर्मा पट्टी, अशोक विश्वकर्मा, दिव्यांश विश्वकर्मा, शिवम विश्वकर्मा, डॉ कमलेश विश्वकर्मा अमावां, झगडूराम विश्वकर्मा बिहारगंज, रामहित विश्वकर्मा सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

समापन स्थल सगरा में प्रसाद की भारी व्यवस्था पप्पू विश्वकर्मा और युवा क्रांतिकारी साथी अनिल विश्वकर्मा जी द्वारा की गई। समापन स्थल पर सुबह से स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कम से कम 50-60 लोग अपना इलाज कराए। अंत मे आयोजक सुरजीत विश्वकर्मा व सचिव बब्लू विश्वकर्मा ने सबका विशेष आभार व्यक्त करते हुए सबका धन्यवाद ज्ञापित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: