भगवान विश्वकर्मा विश्व के प्रथम इंजीनियर- न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव

Spread the love

प्रयागराज। फैक्ट्रियों, संस्थानों, दुकानों में औजारों और मशीनरी कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की पूजा भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव के अवसर पर 17 सितम्बर को प्रत्येक वर्ष की जाती है। भगवान विश्वकर्मा को विश्व का पहला इंजीनियर माना जाता है। उक्त बातें विश्वकर्मा समाज प्रयागराज द्वारा सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के पास आयोजित विश्वकर्मा पूजनोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने कही।

न्यायमूर्ति ने उद्बोधन से पहले भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया व पुष्प चढ़ाये। कार्यक्रम के दौरान माननीय न्यायमूर्ति को आयोजक मण्डल द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। विश्वकर्मा पूजनोत्सव के दौरान भगवान विश्वकर्मा भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सार्वजनिक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोग उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक गणेश श्रीवास्तव, विश्वास राय व प्रयागराज के अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। मौके पर भगवान विश्वकर्मा की झांकी भी निकाली गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फूलपुर-प्रयागराज की सांसद केशरी देवी पटेल ने भगवान विश्वकर्मा के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सृष्टि के निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा जी हैं। इस कारण से विश्वकर्मा पूजनोत्सव पर यंत्रों, दुकानों, कारखानों और औद्योगिक संस्थानों में लगी कलपुर्जों और मशीनों की पूजा की जाती है। पूर्वमंत्री व अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा ने भगवान विश्वकर्मा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि विश्वकर्मा पूजा एक महत्वपूर्ण हिन्दू पर्व है जो सम्पूर्ण भारत के साथ पूरे विश्व में सभी धर्म के लोगों द्वारा मनाया जाता है।

फाफामऊ के विधायक गुरू प्रसाद मौर्य ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा का उद्देश्य श्रेष्ठता के कार्यों की प्राप्ति और औद्योगिक सफलता की प्रार्थना करना होता है। इसे विशेष रूप से कारीगरों और शिल्पकारों का पर्व माना जाता है, जो अपने काम में कला और कौशल के प्रतीक होते हैं। एमएलसी प्रयागराज सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा एक महत्वपूर्ण सामाजिक और सांस्कृतिक पर्व है, जो भारतीय समाज में एकता, कौशल, और उत्तरदायित्व की भावना को मजबूती से प्रकट करता है। इस दिन के महत्व को समझते हुए, लोग अपने काम को समर्पित रूप से करते हैं और अपने उद्योगों को समृद्धि की ओर बढ़ते हैं।

प्रयागराज के महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा कि उपकरण और यंत्रों के निर्माता देवता विश्वकर्मा को समर्पित होता है। इस पूजा का महत्व उसके यंत्रशिल्प और कला के क्षेत्र में है, जो समृद्धि और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। यह पर्व उपकरण और मशीनरी के विकास को प्रोत्साहित करता है और कारीगरों को सम्मान देता है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा पूजा के दिन, कार्यशाला और उपकरणों को सजाया जाता है, पुजा के रूप में देवता विश्वकर्मा की प्रतिमा को पूजा जाता है और कार्यों में नई शुरुआत की जाती है।

कार्यक्रम के दौरान अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 बिन्दू विश्वकर्मा, आर0एन0 विश्वकर्मा उप शिक्षा निदेशक, डॉ0 सुनील विश्वकर्मा सर्जन, मनोज कुमार गौतम कमाण्डेंट 101 बटालियन, अनिल कुमार डिप्टी जेलर, न्यू स्टैंडर्ड ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन रायबरेली के मैनेजिंग डायरेक्टर डा० शशिकांत शर्मा, डा० अजय शर्मा, डा० राजेश विश्वकर्मा, डा० संतोष विश्वकर्मा, डा० संगम लाल विश्वकर्मा, अवधेश विश्वकर्मा डिप्टी एसपी, अनिल विश्वकर्मा, डा० कीर्ति, संजय विश्वकर्मा, डा० ज्योति शर्मा, संतोष कुमार शांतीपुरम, रमाकान्त विश्वकर्मा, अरविन्द विश्वकर्मा जिला पंचायत सदस्य, कालूराम लोहार अहमदाबाद, नरेन्द्र शर्मा, राहुल विश्वकर्मा, भानू विश्वकर्मा औरैया, सुशील पांचाल शामली, उमेश विश्वकर्मा आज़मगढ़ आदि लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के संयोजक वेद प्रकाश शर्मा, राममूरत विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा, रवि शर्मा, ओम प्रकाश तथा संरक्षक अरविन्द कुमार शर्मा एडवोकेट, अध्यक्ष रमाकान्त शर्मा, उपाध्यक्ष रवि विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, व्यवस्थापक राहुल विश्वकर्मा तथा प्रबन्धक राज कुमार विश्वकर्मा के अलावा हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

विश्वकर्मा पूजा महोत्सव के मौके पर विनीता हॉस्पिटल (प्रा०लि०) फाफामऊ, प्रयागराज द्वारा पूजा पांडाल में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जहां लोगों के ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई। जांच में यदि किसी को भी कुछ समस्या रही तो उसे निःशुल्क दवा प्रदान की गई। इस दौरान विनीता हॉस्पिटल के एमडी डॉ0 बिन्दू विश्वकर्मा पूजनोत्सव कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: