सागर के खुरई में मनाई गई विश्वकर्मा पूजा, निकली विशाल शोभायात्रा

0
Spread the love

सागर। प्रथम चरण में पृथ्वी के सृजनकर्ता देव श्री 1008 विश्वकर्मा भगवान का पूजन विश्वकर्मा मंदिर खुरई जिला सागर मध्य प्रदेश में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम देव श्री विश्वकर्मा भगवान का पूजन विधि-विधान से संपन्न हुआ, इसके पश्चात हवन-यज्ञ किया गया। पूजा और यज्ञ में समाज के सभी विश्वकर्मा बंधुओ ने परिवार सहित पूर्ण आहूति यज्ञ में छोड़ी और विश्व में एकता, शान्ति व विश्व कल्याण के लिए सभी ने भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना की। सभी लोग जोर-जोर से विश्वकर्मा जी की जयघोष के साथ जयकारे लगाए जिससे पूरा खुरई नगर विश्वकर्मामय हो गया। तत्पश्चात देव श्री विश्वकर्मा भगवान जी की संगीतमय आरती सभी समाज बंधुओं ने एक साथ की। इस दौरान विश्वकर्मा मंदिर का दृश्य ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो देव श्री 1008 विराट विश्वकर्मा स्वयं प्रगट हो गए हों।

दूसरे चरण मैं विश्वकर्मा समाज के सभी युवा साथिओ ने बाइक रैली सम्पूर्ण नगर खुरई में गाजे-बाजे के साथ निकाली। भगवान विश्वकर्मा के जयघोष के साथ विश्वकर्मा भजन डीजे द्वारा बजाये गए। बाइक रैली के माध्यम से एकता-अखंडता का सन्देश भी दिया। सभी बाइक राइडर ने ट्रेफिक रूल को ध्यान में रखकर “स्वच्छ खुरई-सुन्दर खुरई” एवं वसुधैव कुटुम्बकम का सन्देश दिया।

तीसरे चरण में सभी विश्वकर्मा बंधुओ ने एक साथ मिलकर भव्य शोभायात्रा के लिए झांकियां तैयार की। झांकियों में भगवान विश्वकर्मा की भव्य झांकी के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता के साथ महावीर हनुमान विराजमान थे। राम दरबार एवं विश्वकर्मा भगवान की बड़ी तस्वीर सहित सभी को राजशाही बग्घी में विराजमान कर खुरई नगर में भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा देव श्री 1008 विराट विश्वकर्मा मंदिर से प्रारंभ होकर अम्बेडकर चौराहा , सागर नाका, नगर पालिका, छत्रपति शिवाजी चौक, महाकाली मंदिर, खुरई के मुख्य मार्किट से होते हुये, झंडा चौक, खुरई के मुख्य सराफा बाजार से होते हुये फरसा तिराहा, अटल शॉपिंग मॉल, तहसील परिसर, गायत्री मंदिर होते हुये वापस देव श्री 1008 विश्वकर्मा मंदिर स्टेशन रोड खुरई पहुंचे।

शोभायात्रा के दौरान दल-दल घोड़ी एवं बैंड, डी जे, बैंजो बैंड, विश्वकर्मा महिला महाशक्ति द्वारा विश्वकर्मा भगवान के सुन्दर संगीतमय भजनो की प्रस्तुति की गई। बड़ी संख्या में नये ट्रैक्टर्स शोभायात्रा में भगवान के झण्डे के साथ दूर-दूरज व खुरई के इलाके से आये विश्वकर्मा परिवार नगरवासी शामिल रहे। विश्वकर्मा अखाड़े के युवा एवं बाल जांबाज योद्धओं ने जबरदस्त प्रस्तुति दी। शोभायात्रा के दौरान सभी के लिए नगर के रास्तों में निःशुल्क पानी, खीर प्रसाद आदि सभी नागरिको को प्रदान किया गया। इससे पहले सभी समाज व शोभायात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं का विश्वकर्मा पटका पहना कर स्वागत, वंदन व अभिनन्दन किया गया।

चौथे चरण में शोभायात्रा विराट विश्वकर्मा मंदिर पहुंचने के बाद नगरीय प्रशासन एवं आवासीय मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रतिनिधि लखन भैया का आगमन हुआ। सभी विश्वकर्मा बंधुओं ने गर्मजोशी के साथ शॉल-श्रीफल एवं फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने सर्व प्रथम भगवान विश्वकर्मा की झांकी को सर झुकाकर प्रणाम किया और प्रसाद ग्रहण किया। तत्पश्चात देव श्री विश्वकर्मा भगवान व श्रीराम दरबार की झाकियों को फूल माला पहना कर, प्रणाम कर आशीर्वाद ग्रहण किया। इसके बाद देव श्री 1008 विराट विश्वकर्मा भगवान के मंदिर में जाकर देव श्री विश्वकर्मा भगवान के चरणों में सर झुकाकर प्रणाम व दर्शन किये।

अंत में सभी विश्वकर्मा समाज सेवियों, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस व अन्य सभी प्रशासनिक अधिकारियों, डी जे टीम, इलेक्ट्रिकल टीम, झांकी को तैयार करने वाली टीम, घोड़ा व बग्घी टीम, शोभायात्रा मैनेजमेंट टीम तथा जिन्होंने प्रत्यक्ष या परोक्ष सहयोग किया सभी के प्रति मंदिर कमेटी ने आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: