नरियावां विश्वकर्मा मंदिर पर पूजनोत्सव, सत्संग एवं विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन
प्रतापगढ़। विश्वकर्मा मंदिर नरियावां पर बहुत हर्षोल्लास से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। विश्व प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर दिल्ली के संत पूज्य त्यागनिष्ठ स्वामी जी, पूज्य मंगल सेतु स्वामी जी का सत्संग आध्यात्मिक प्रवचन सुन कर उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठे। विश्वकर्मा सृजन के देवता हैं, हमें सृजन करना है, अहंकार मन में नही लाना। नशा विनाश का कारण है इससे दूर रहें। पूज्य त्याग निष्ठ स्वामी जी ने जन-जन को यह संदेश दिया।
कार्यक्रम में दिल्ली के वरिष्ठ समाजसेवी राम विशाल विश्वकर्मा, अक्षरधाम मंदिर दिल्ली के प्रवक्ता शिवप्रसाद, संदीपराज विश्वकर्मा उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज, दिवाकांत विश्वकर्मा प्रयागराज, नीरज विश्वकर्मा, भूपेंद्र विश्वकर्मा प्रयागराज, दीपराज शर्मा भावनपुर, डा0 शिवमूर्ति विश्वकर्मा, जटाशंकर, ओमप्रकाश, सुभाष चंद्र, दिनेश विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, रीतेश विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, रामचंद्र विश्वकर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रृद्धांलु मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन विश्वकर्मा मंदिर समिति के अध्यक्ष गिरीश विश्वकर्मा ने किया। आयोजकों ने पूज्य संतों एवं उपस्थित जनसमूह का आभार जताया। इस मौके पर आयोजित भण्डारे में लोगों प्रसाद ग्रहण किया।