विश्वकर्मा इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (विक्की) का होगा गठन
शामली। प्रगतिवादी दृष्टिकोण के विश्वकर्मा बंधुओं ने समाज के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ऑनलाइन मीटिंग आयोजित कर मंथन किया। इस मंथन में “विश्वकर्मा इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (विक्की)” के गठन की दिशा तय हो गई। इसमें पूरे भारत से प्रगतिशील विश्वकर्मा बन्धुओं को जोड़ा जायेगा। “लार्ड विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट” शामली ने विश्वकर्मा समाज के आर्थिक समृद्धि का वीणा उठाया है।
मुख्य सूत्रधार अजय बाबू शर्मा ने 14 जनवरी को ऑनलाइन मीटिंग आयोजित कर विक्की के गठन की नींव रख दी। मीटिंग के मुख्य वक्ता वी0 विश्वनाथन व सुचित्रा शर्मा ने अपना अनुभव शेयर किया। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। अजय बाबू शर्मा ने बताया कि विक्की के गठन का लक्ष्य- विश्वकर्मा युवाओं के लिए बिग विजन, बिग मिशन के साथ इंटरप्रेनरशिप का अवसर उपलब्ध कराना, विश्वकर्मा व्यापार सहयोग और बिजनेस नेटवर्क, विश्वकर्मा समाज के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सामाजिक जागरूकता, सरकार की औद्योगीकरण की सुविधाओं और नीतियों का समाज को अधिक से अधिक लाभ दिलाना, समय समय पर बिजनेस समिट का आयोजन करना, नारी शक्ति का आर्थिक सशक्तिकरण, विश्वकर्मा बिजनेस स्कूल और यूनिवर्सिटी की स्थापना करना है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त विजन के साथ विश्वकर्मा इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (विक्की) का गठन किया जायेगा जिसमें पूरे देश से विश्वकर्मा समाज के लोग जुड़ेंगे। विजन से जुड़े लोगों का जैसे-जैसे सुझाव मिलेगा मंथन के साथ उसे विजन में सम्मिलित किया जायेगा।