भाजपा एमएलसी हंशराज विश्वकर्मा का जरूरतमंदों के लिये चल रहा कम्बल वितरण अभियान
वाराणसी। कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहल पर विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा जरूरतमंदों को कम्बल बांटने का अभियान चला रहे हैं। उनकी कोशिश है कि इस भीषण ठंड में कोई कम्बल के अभाव में किसी प्रकार की परेशानी न सहे।
इसी क्रम में रानीबाजार राजातालाब में गरीब माता एवं बहनों सहित बुजुर्गों सहित सैकड़ो असहायों को ठंड से राहत पाने हेतु कंबल वितरण किया। कंबल पाने के बाद गरीब असहायों का चेहरा खिल गया। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता जगदीश जायसवाल प्रहलाद गुप्ता गौरव पटेल अनिल प्रधान देवेंद्र सेठ सुधीर वर्मा राजू, अजय विश्वकर्मा सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
-विज्ञापन-