श्री विश्वकर्मा राजस्थानी सुथार समाज ट्रस्ट पुणे का दो दिवसीय स्नेह मिलन कार्यक्रम सम्पन्न
पुणे। श्री विश्वकर्मा राजस्थानी सुथार समाज ट्रस्ट पुणे द्वारा श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स के लिये आयोजित दो दिवसीय स्नेह मिलन कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम विश्वकर्मा मन्दिर प्रांगण में आयोजित किया गया था। समारोह का मुख्य उद्देश्य प्रवासी समाज बन्धुओं के साथ स्नेह मिलन व आपसी भाईचारे को कायम करने का था।
स्नेह मिलन सम्मेलन में समाज के प्रति अच्छी धारणाएं उत्पन्न करने, समाज में रूढ़िवादी परम्पराओं को समाप्त करने, पनप रही आपसी हेय भावनाओं को दूर करने तथा बालिकाओं (बेटियां) को शिक्षा में आगे बढ़ाने पर लोगों ने अपने उद्गार व्यक्त किये। विचार व्यक्त करने वालों में भोमराज, राहुल, महेंद्र, विनोद प्रमुख रहे।
इस अवसर पर काफी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित रहे। लोगों ने इस कार्यक्रम की बड़ी सराहना की। स्नेह मिलन सम्मेलन का सफल संचालन तिलोक एस सुथार ने किया।
Congratulations to vishwakarma kiran Magazine Founder Sri KP Vishwakarma for spreading community youngsters news