श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फ़ोर्स ने किया छात्रशक्ति का सम्मान
बीकानेर। श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फ़ोर्स द्वारा छात्रसंघ चुनाव में परचम लहराने वाले विश्वकर्मा वंशीय छात्र—छात्राओं का सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। बीकानेर में सुथार समाज के जो युवा इस बार छात्रसंघ चुनाव में खड़े हो जीते अथवा चुनाव में भाग लिया सभी का सम्मान किया गया। श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स की तरफ से आयोजित इस आयोजन का नाम ही ”छात्रशक्ति सम्मान समारोह” रखा गया था।
चौखुटी स्थित सुथारान पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के गणमान्य बधुओं ने भी भाग लिया। मोहन जी दादा पोता की उपस्थिति में युवा शक्ति को अभिनन्दन पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। सम्मानित होने वालों में हेमन्त सुथार अध्यक्ष (निर्दलीय) बीजेएस रामपुरिया महाविद्यालय बीकानेर, विष्णु सुथार संयुक्त सचिव महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर, रामदेव सुथार संयुक्त सचिव श्री जैन पीजी महाविद्यालय बीकानेर, वीरेंद्र सुथार महासचिव के लिए प्रयास महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर, हेमन्त सुथार महानगर संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर (दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में और अन्य चुनाव में भूमिका), प्रीति सुथार जिला सचिव एनएसयूआई बीकानेर व पूर्व महासचिव महारानी कॉलेज बीकानेर प्रमुख रहे।
श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स ने छात्रसंघ चुनावों में भाग लेने वाले इन सभी छात्र—छात्राओं का सम्मान कर राजनीतिक दिशा में कदम बढ़ाने का महत्वपूर्ण संदेश दिया है। विश्वकर्मा वंशीय समाज सभी क्षेत्रों में आगे है परन्तु राजनीति में अभी बहुत पीछै है। राजनीति की शुरूआती कड़ी छात्रसंघ की होती है। समाज का सहयोग और समर्थन न मिलने के कारण समाज के युवा कभी चुनाव लड़ने तक की नहीं सोच पाते हैं।
श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स ने इन छात्रों का सम्मान कर इनके इरादों को मजबूत किया है। यही छात्र—छात्रा जो आज छात्रसंघ की राजनीति में उतरे हैं आगे चलकर विधानसभा और लोकसभा की राजनीति में कदम रखेंगे।
यह देश सेवा, समाज सेवा जारी रहे । धन्यवाद